Site icon Haryanakiawaz

देवास मंडी भाव 30 जनवरी 2024 : आज मंडी में गेहूँ, सोयाबीन, मसूर, रायड़ा, सहित मंडी भाव

देवास मंडी भाव 30 जनवरी

किसान भाइयों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेगें आज मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी समिति देवास मंडी भाव 30 जनवरी 2024 को सोयाबीन गेहूं देसी चना चना डालर रायडा मशहूर मक्का मेथी धनिया सहित सभी फसलों का आज ताजा मंडी भाव क्या है।

देवास मंडी भाव 30 जनवरी 2024

आज देवास अनाज मंडी में कुल फसल की आवक 19923 क्विंटल की रही। मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम भाव 1000 और अधिकतम भाव 4500 ₹80 प्रति क्विंटल तक रहा। मंडी में सोयाबीन की कुल आवत 15164 के मंडल की दर्ज की गई अन्य फसलों की ताजा मंडी भाव इस प्रकार से है।

देवास मंडी में फसल की कुल आवक इस प्रकार रही

मंडी समिति देवास में गेहूं की आवक 40259 क्विंटल, सोयाबीन की आवाक 15164 क्विंटल, चना देसी की आवक 87 क्विंटल, चना डालर की आवक 34 क्विंटल, रायडा की आवक 310 क्विंटल, मसूर की आवक 53 क्विंटल, मक्का की आवक 13 क्विंटल, मेथी की आवक दो क्विंटल और धनिया की आवक 1 क्विंटल में मंडी में कुल जींस की आवक 1923 क्विंटल की रही ।

यह भी पढ़े :-   मक्का की बेस्ट किस्म 2024 : काली मिट्टी की सबसे अच्छी किस्म, बंपर मिलेगी पैदावार

Telegram से जुड़े :- यह दबाए 

नोट:- आज हमने इस लेख के माध्यम से जाना की देवास मंडी भाव 30 जनवरी 2024 को गेहूं चना मेथी धनिया सोयाबीन मक्का सहित सभी फसलों की ताजा भाव किस प्रकार से रहे आप हर रोज हमारी वेबसाइट पर ताजा न्यूज़ व मंडी, खेती-बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की खेती की जानकारी हमारी वेबसाइट www.haryanakiawaz.com पर जान सकते हैं। किसी भी प्रकार की त्रुटि से नकारा नहीं जा सकता है।

Exit mobile version