पोको कंपनी की दोबारा अपना नया वेरिएंट Poco X7 सीरीज सीरीज की स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन मिड रेंज में उपलब्ध होंगे.
Poco X7 And Poco X7 Launched date in India
पोको के द्वारा अपना नया वेरिएंट X7 सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है। बता दे की कंपनी के द्वारा Poco X7 सीरीज की यह दो वेरिएंट 9 जनवरी 2025 को शाम 5:30 भारतीय मार्केट में लॉन्च होंगे। 6000MAH बैटरी के साथ X7 Pro वेरिएंट में दी जा सकती हैं।
टेकनेट बुक की X पोस्ट के अनुसार X7 प्रो की स्मार्टफोन को केवल 42 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकता है। बैटरी चार्जिंग सपोर्ट के लिए 90 वाट का हाइपर चार्जर मिलेगा। हाई क्वालिटी इमेज के लिए प्राइमरी कैमरा Sony IMX882 सेंसर के साथ आएगा।
Poco X7 Features and Price
पोको के स्मार्ट फोन में 5110MAH की बैटरी जिसे चार्जिंग सपोर्ट के लिए 45 वाट का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलेगा। जो की एंड्राइड 15 के आधार पर HyperOS 2.0 बेस्ड हैं।
Poco X7 Sarmatphone की डिस्प्ले 6.7 इंच की अमॉलड डिस्प्ले जो की 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1500 और ब्राइटनेस पिक 3200 नीट्स दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन 8GB+256GB, 12GB+256, 12GB+512GB वेरीयंट में आ सकता हैं। पोको X7 स्मार्टफोन की कीमत 21000 से ₹25000 की बीच हो सकती है।
Poco X7 Pro Features and Price
स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, जिसका टचिंग सैंपलिंग 2560HZ व प्रोटेक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i में दिया जा सकता हैं। X7 Pro स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डायग्नोस्टिक 8400 का दिया जा सकता है। कूलिंग सिस्टम लिक्विडिकल 4.0 व एंड्रॉयड 15 के आधार पर कार्य करता है।
पोको X7 प्रो के स्मार्टफोन में 6000MAH की बैटरी, जिसे चार्ज करने के लिए 90 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर में दिया जा सकता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा में आ सकता है। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन के बारे में मानना है कि स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 14.5 घंटे तक रहेगी और केवल जीरो से 100% तक 42 मिनट में चार्ज हो सकता है इस स्मार्टफोन की कीमत 32000 रू तक हो सकती है।
Telegram से जुड़े :- यह दबाए
यह भी पढ़े :- New Maruti Alto 800 price 6590 रुपए: अब हर कोई खरीदेगा यह कार, नए साल पर धांसू ऑफर
नोट:- हमारी दोबारा दी गई X7 सीरीज के स्मार्टफोन की जानकारी सोशल मीडिया से वह अन्य स्रोतों से जुटाए गई है। हम इसके 100% तक सत्य होने की पोस्टिंग नहीं करते हैं। लगातार टैक से संबंधित जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
