ओला इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दे कि ओला इलेक्ट्रिक के द्वारा अपनी नई ओला रोडस्टर X ( Ola Electric Roadster X) इलेक्ट्रिक बाइक 5 फरवरी 2025 को लॉन्च करने जा रही है। चलिए जानते हैं इस बाइक में दिए गए टीजर….
ओला के द्वारा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक का टीचर जारी किया गया है। ओला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के द्वारा हाल ही में अपनी ZEN 3 स्कूटर रेंज मार्केट में लॉन्च की थी। इसी दौरान रोडस्टर X का टीचर भी देखने को मिला। इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में ओला अब तक धमाल मचाए हुए हैं।
Ola Electric Roadster X Launched date
ओला कंपनी को बीते वर्ष के दौरान टू व्हीलर इलेक्ट्रिक से बाजार में काफी नुकसान उठाना पड़ा था। परंतु ओला के द्वारा अपनी नई बाइक Ola Roadster X के साथ मार्केट में फिर से मजबूत पकड़ करने की ओर अग्रसर है। ओला इलेक्ट्रिक की यह बाइक 5 फरवरी 2025 को लॉन्च की जा रही है।
Ola Electric Roadster X Price
ओला इलेक्ट्रिक के द्वारा ग्लोबल डेब्यु के समय अपने तीन बैटरी वेरिएंट बाइक को लेकर बताया था कि कीमत किस प्रकार से रह सकती है। बता दे की 2.5KWH Battery इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 7499 रुपए, 3.5KWH Battery बाइक की कीमत 84,999 रुपए, 4.5KWH Battery बाइक की कीमत 99,999 हो सकती है. परंतु अभी तक कीमत की पुष्टि नहीं हुई हैं। लॉन्च के समय फाइनल कीमत सामने आएगी।
पिछले समय बोल द्वारा लांच की गई S1 Gen 3 स्कूटर की शुरुआती कीमत 79999 रखी गई थी। यह स्कूटर 2 KWH Battery नहीं मिलती है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि Ola Electric Roadster X Price थोड़ी अधिक हो सकती है।
Ola Electric Roadster X Features
ओला इलेक्ट्रिक किया बाइक एडवांस और देखने में बहुत शानदार है। जो की युवाओं को खासतौर पर पसंद आने वाली है। कीमत के साथ-साथ इसकी परफॉर्मेंस में दिए गए फीचर्स भी बेहद शानदार पसंद आने वाले हैं। जानते हैं इसमें दिए गए फीचर्स और खासियत…
Speed:- ओला कि यह इलेक्ट्रिक बाइक बहुत जल्दी स्पीड पकड़ सकती है। यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्रा 2.8 सेकंड में पकड़ सकती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 144 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
इस बाइक में 11Kw की पावर दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक की इस बाइक में 4.3 तीन इंच एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में RSU टेलीस्कोप फ्रंट सस्पेंशन और 18 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे। एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ अन्य फीचर्स भी एडवांस लगते हैं। इस बाइक में फ्यूचरिस्ट डिजाइन देखने को मिलता है।
Telegram से जुड़े :- यह दबाए
यह भी पढ़े :- Gold Silver Price Today: आज 3 फरवरी को सोना महंगा व चांदी में गिरावट देखें, अपने शहर की रेट
यह भी पढ़े :- Motorola G35 5G Smartphone 50 MP कैमरे के साथ मिल रहा 10 हजार से कम कीमत में
Conclusion:- इस लेख में हमने जाना की ओला इलेक्ट्रिक बाइक मैं दिए गए फीचर्स क्या हो सकते हैं। वह इसकी कीमत क्या रह सकती है। आप हर रोज मार्केट में लॉन्च हो रही है। स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटो व प्रमुख खबरों से जुड़ी जानकारी हरियाणा की आवाज पर देख सकते हैं। अगर यह लेख आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
