किसान साथियों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि राजस्थान की प्रमुख कृषि उपज मंडी समिति ( Baran Mandi Bhav) बारां मंडी भाव 27 जनवरी 2024 में गेहूं, चना, मूंग, मक्का,धान, धनिया, लहसुन, सरसों, सोयाबीन, उड़द सहित सभी फसलों का ताजा भाव किस प्रकार से रहा। आप हर रोज हमारी वेबसाइट Www.haryanakiawaz.com पर देश भर की सभी प्रमुख मंडीयो के ताजा भाव की अपडेट देख सकते हैं आज मंडी के ताजा भाव इस प्रकार से रहे।
बारां मंडी भाव 27 जनवरी 2024
किसान साथियों आज 12 अनाज मंडी में सोयाबीन की कुल लवक 2500 क्विंटल की राही मंडी में आज सोयाबीन की अन्य फसलों की आवक भी जारी रही। सोयाबीन के न्यूनतम भाव ₹4320 रुपए और अधिकतम भाव 4621 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। मंडी के ताजा अन्य भाव इस प्रकार से हैं।
गेहूं का न्यूनतम भाव 2410 अधिकतम भाव 2699 रुपए प्रति क्विंटल ।
चना का न्यूनतम भाव 4810 रुपए अधिकतम भाव 511 रुपए प्रति क्विंटल ।
मूंग का न्यूनतम भाव 5500 व अधिकतम 5500 प्रतीक मंडल तक रहा ।
मक्का का न्यूनतम भाव 1915 रुपए और अधिकतम बहुत 2115 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा ।
धान का न्यूनतम भाव 2715 रुपए और अधिकतम बहुत 3945 प्रति क्विंटल तक रहा।
धनिया का न्यूनतम भाव 5990 रुपए और अधिकतम भाव 6475 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
लहसुन का न्यूनतम भाव 14000 रुपए और अधिकतम बहुत ₹30000 प्रति क्विंटल तक रहा।
सरसों का न्यूनतम भाव 4650 रुपए और अधिकतम भाव 5315 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा ।
सोयाबीन का न्यूनतम भाव 4320 रुपए अधिकतम भाव 4621 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
उड़द का न्यूनतम भाव 5700 और अधिकतम भाव 11050 प्रति क्विंटल तक रहा ।
तिल्ली का न्यूनतम भाव ₹9000 और अधिकतम भाव 11050 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
बारां मंडी फसल आवक
आज मंडी बारान में गेहूं की आवक 1950 क्विंटल, चना की हवा 50 क्विंटल, मूंग की आवक 5 क्विंटल मक्का की आवक 200 क्विंटल, धान की आवक 4000 क्विंटल, धनिया की आवक 360 क्विंटल, लहसुन की आवक 100 क्विंटल, सरसों की आवक 2000 क्विंटल सोयाबीन की आवक 2500 क्विंटल, उड़द की आवक 150 क्विंटल, तिल्ली की आवक 30 क्विंटल की रही ।
Telegram से जुड़े :- यह दबाए
यह भी पढ़े :- मुंगफली की टॉप वैरायटी कोन सी है 2024, इन किस्मों की होगी बंपर पैदावार
डिस्कलेमर :- बारां मंडी भाव 27 जनवरी 2024 किसान साथियों आप हर रोज ताजा न्यूज़, खेती की खबरें व ताजा मंडी भाव की अपडेट हर रोज जान सकते हैं। हम आपके लिए सभी प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की अपडेट लेकर आते रहते हैं। इसलिए आप लगातार मंडी भाव की जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहे।