Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन उपाय 30% तक का ऑफ, 50 MP वाला फोन 10 हजार सस्ता

भारतीय बाजारों में Motorola Edge 50 Neo 16 सितंबर 2024 को लांच किया गया। ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला यह स्मार्टफोन अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से 30% तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं….

 

Motorola Edge 50 Neo Discount Price

50 मेगापिक्सल वाली इस स्मार्टफोन की कीमत मोटरोला की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपए दिख रही है। जो कि इस समय आप 30% तक की डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा पांच प्रतिशत कैशबैक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। वही एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से 13,900 रूपये की बचत में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

 

Motorola Edge 50 Neo को आप पैंटोन नॉटिकल ब्लू ( Pantone Nautical Blue, Grisaille, poinciana, latte) कलर में उपलब्ध है। कंपनी के द्वारा 5 साल तक OS अपग्रेड व 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन AI powered Sony -LYITA 700 C का मेन सेंसर दिया हैं। इस स्मार्टफोन में AI मैजिक कैनवस , AI स्टाइल सिंक जोकि जेनरेटिव मोटो AI के फीचर्स दिए हैं।

 

यह स्मार्टफोन Mil- 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मैं मिलेगा जो की काफी मजबूत है। कंपनी का ऐसा मानना है कि यह फोन गिरने पर आसानी से नहीं टूटेगा। धूल कणों व पानी के छिंटो की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में ip68 रेटिंग से लेंस है।

 

Motorola Edge 50 Neo Sepicification

लॉन्च के समय कंपनी के द्वारा बताया गया कि यह स्मार्टफोन वीगन लेदर फिनिश के साथ मिलेगा।

Display:- Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.4 इंच सुपर एचडी डिस्प्ले LTPO एडॉप्टिव दी गई है। जो की 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्पले रेजोल्यूशन 2670 × 1200 पिक्सल का दिया गया है और ब्राइटनेस 2800 नीट्स की है।

 

Camera:- मोटरोला एज 50 नीओ के स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा सोनी लिविया 700 C मेन सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा जोकि 3X ऑप्टिकल जूमिंग सपोर्ट में मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।

 

Processor:- 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि एंड्रायड 14 के आधार पर कार्य करता है। प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5GHZ और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2GHZ की है।

 

RAM and ROM:- स्मार्टफोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो यह स्मार्टफोन आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिलता है।

 

Battery and others features:- स्मार्टफोन में 4310MAH की बैटरी दी गई है| जिस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 64W का टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट करता है. 15 वाट का वायर लेस चार्जर मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, Wi-Fi, हॉटस्पॉट, यूएसबी कनेक्टिविटी, जीपीएस सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

 

Telegram से जुड़े :- यह दबाए 

यह भी पढ़े :-  50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन itel A80 मार्केट में जल्द आ रहा 5000MAH में, जाने पूरी जानकारी

 

नोट:- हमारे तो बना दी गई जानकारी सोशल मीडिया में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से दी गई है बता दे की ऑफर्स वह कीमत में बदलाव होता रहता है इसलिए खरीदारी करने से पहले रेट का अवश्य पता कर ले हमारे द्वारा दी गई जानकारी 100% सत्य होने की पुष्टि नहीं करते हैं।

Leave a Comment